Advertisement

Violation of traffic rules will be costly | Penalty increased on violation of traffic rules

Violation of traffic rules will be costly | Penalty increased on violation of traffic rules देशभर में बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक नियमों का पालन हेतु Motor Vahical Act बिल के संसोधित प्रावधान,इस प्रकार हैं....

1. Driving Licence नहीं होने पर 500 रूपए का जुर्माना बढ़ाकर 5000 रूपए कर दिए गए है।

२. दोस्तों अगर आपको बिना हेलमेट के पकड़ा गया तो आपको अब 100 रूपए के स्थान पर 1000 रूपए भरने होंगे साथ ही 3 महीने के लिए लाइसेंस भी सस्पैंड कर दिया जाएगा। कभी आपने सोचा है कि आखिर हमें हेलमेट पहने के लिए क्यों कहा जाता है। ..अरे अब इसमें क्या सोचा हमारी भलाई के लिए ही कहा जाता हैं क्यूकि जान से बढ़कर पैसा नहीं हैं।

३.अयोग्य होने के बावजूद वाहन चलाने पर 500 रूपए नहीं बल्कि 10,000 रूपए देने होंगे जुर्माने के तौर पर , यहाँ सवाल ये उठता है की जब आप अयोग्य हैं या फिर आपको गाडी चलानी नहीं आती तो की क्या जरुरत है इस अवस्था में आपको गाड़ी चलाने की ।

४.वही अवैध गाड़ी चलाने पर 5000 रूपए के बजाय 10,000 रूपए भरने होंगे जुर्माने के तौर पर.

५.याद रखिये दोस्तों शराब पीकर कभी भी ड्राइविंग करने की कोशिश ना करे नहीं तो आपको जुर्माना तो भरना ही होगा 2000 रूपए के स्थान पर 10000 रूपए लेकिन, शराब के नशे में गाडी चलाते वक्त थोड़ी सी असावधानी से आपकी जान भी जा सकती हैं।

६.कभी भी चाहे कितनी भी देरी क्यों ना हो पर तय सीमा से अधिक तेज़ गाड़ी ना चलाएं अनयथा आपको जान के साथ-साथ 500 रूपए के बदले 5000 रूपए देने होंगे जुर्माना के तौर पर।

७.रष ड्राइविंग करने पर 500 रूपए देने के बजाय 5000 रूपए देने होंगे।

८.दोस्तों हमारी थोड़ी सी लापरवाही हमें कहाँ ले जाती है ये हम भी नहीं सोच पाते ..इसलिए गाड़ी चलाने से पहले आप सीट बेल्ट पहनना ना भूले क्योंकि, अगर आपको बिना सीट बेल्ट के पकड़ा गया तो आपको 100 रूपए के बजाय 1000 रूपए भरना होगा जुर्माना ।

९.वही अगर आपको गाडी चलाते वक्त फ़ोन पर बात करते हुए पकड़ा गया तो 5000 रूपए का जुरमाना भरना होगा।

१०.इमरजेंसी सर्विस की गाड़ियों का रास्ता ना रोके,क्योंकि उन्हें मार्ग देना बहुत ही जरुरी होता हैं किसी व्यक्ति की जान आपकी लापवाही के कारण जा सकती है,और साथ ही इमरजेंसी सर्विस की गाड़ियों का रास्ता रोकने पर आपको 10,000 रूपए का फाइन भरना पड़ सकता है।

For More News Visit
▶Join us on these social media platforms
Facebook:
Twitter:
Any questions & suggestions comment down below with #Ask24india

new traffic rules in in hindi,traffic police,traffic rules,new traffic rules 2019,traffic challan details,bike challan rules in hindi,new rto rules 2019 in hindi,traffic challan rules in hindi,traffic challan 2019,traffic rule and fine in hindi,traffic rules fine chart 2019,traffic new rules fine,motor vehicle amendment bill 2019 in hindi,new motor vehicle act 2019,indian traffic rules and fines 2019,traffic rules for bike in india,traffic rules for two wheeler,

Post a Comment

0 Comments